अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के संदर्भ में सेंट्रल एकेडमी के बच्चो ने दुर्ग पर योग आसन और पोस्टर मेकिंग के रूप में शुरुआत की।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के संदर्भ में, सी बी एस ई के नए दिशानिर्देशों के अनुसार, शनिवार 16 अप्रैल को सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंथी ने चित्तौड़गढ़ के ऐतिहासिक किले में स्थित कीर्ति स्तंभ और नीलकंठ महादेव मंदिर में योग आसन और पोस्टर मेकिंग के रूप में शुरुआत की।
इस गतिविधि में पोस्टर मेकिंग और योग आसनों के लिए 20-20 छात्रों सहित 40 छात्रों ने भाग लिया।
पीजीटी पेंटिंग रजनी बाला गोस्वामी, और योग ट्रेनर दिव्या भाटी के कुशल मार्गदर्शन और अकादमिक समन्वयक परेश कुमार नागर और यश शर्मा के सानिध्य में इस गतिविधि सम्पन्न हुई।