वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री महेन्द्र धाकड़।
चित्तौड़गढ़। भारत रत्न व संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती का आयोजन बेगूं नगर में भव्य तरीके से हुआ जिसमें प्रातः 8:30 बजे अंबेडकर चौराहे से वाहन रैली डीजे में नारों के साथ शुरू होते हुए नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बड़ोदिया महादेव मंदिर रोड पर नवनिर्मित अंबेडकर भवन पर समाप्त हुई अंबेडकर भवन में विशाल जनसभा व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर जी आर भुक्कल, डॉक्टर इंद्रमल मीणा, डॉक्टर अक्षय यादव, डॉ भवानी शंकर कोहली, मुकेश कुमार एवं और अन्य संगठन के अध्यक्ष व संगठन प्रभारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। जनसभा में बाबा साहब के जीवन व उनकी विचारधारा से संबंधित व्यक्त दिए गए, कार्यक्रम का संचालन रमेश जी द्वारा किया गया अतिथियों का आभार अजाक महामंत्री ब्लॉक बेगू द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन की घोषणा विनोद कुमार बारेसा अजाक ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा की गई।
विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने की घोषणा
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म उत्सव पर बेगू विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने बेगू नगर में बाबा साहब की प्रतिमा लगवाने व बेगू में नवनिर्मित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम से करने की घोषणा की गई। घोषणा होने पर अम्बेडकर संगठन व अन्य संगठनो में विधायक का आभार व्यक्त किया।