Invalid slider ID or alias.

राज्यमंत्री जाड़ावत ने पीडब्ल्यूडी मंत्री जाटव से मुलाकात कर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्रवार सड़को के निर्माण के प्रस्ताव दिए।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जयपुर प्रवास पर राजस्थान सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव से मुलाकात कर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्रवार सड़को के निर्माण के प्रस्ताव दिए।
जयपुर प्रवास पर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बजट घोषणा 2022-23 की पालना में विधानसभा क्षेत्रवार के नॉन पेचेबल/मिसिंग लिंक सड़कों के प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव को सौपे जिसमे शंभूपुरा पाटनिया की 4 किलोमीटर सड़क के लिए 80 लाख रुपये,घोसुंडी से पाल सादी से पालेर चोराहा तक कि 4 किलोमीटर सड़क के लिये 80 लाख रुपये, एनएच-76 से सतपुड़ा वाया घोसुण्डा डेम तक 3.40 किलोमीटर सड़क के लिए 68 लाख रुपये, संपर्क सड़क भूचरतो की खेड़ी तक 3.60 किलोमीटर सड़क के लिए 72 लाख रुपये,घोसुण्डा-ओडुंद रोड से पाछली वाया गाड़रियावास, रामपुरिया बेजनाथिया 7.50 किलोमीटर के लिए 150 लाख रुपये, शम्भूपूरा नाहरगढ़ रोड से सिंदवदी तक 4.30 किलोमीटर की सड़क के लिए 86 लाख रुपये, संपर्क सड़क मांदलदा क्वारी सड़क के लिए 2 किलोमीटर की सड़क के लिए 40 लाख रुपए, शंभूपुरा से शंभूपुरा थाना (एनएच-56 लेफ्ट आउट पोर्शन) 2 किलोमीटर की सड़क के लिए 178.04, संपर्क सड़क रोलहेड़ा 4 किलोमीटर के लिए 80 करोड़ रुपये, भदेसर चौराहा घटियावली गिलूंड शंभूपुरा सावा नाहरगढ़ रोड 1.15 किलोमीटर के लिए 57.50 लाख रुपये, एनएच-27 से पंचदेवला 1.30 किलोमीटर के लिए 26 लाख रुपये, संपर्क सड़क बालियों की ढाणी 0.70 सड़क के लिए 14 लाख रुपये, भदेसर-लसडावन-डारिया सड़क से पिपली का गुढा 1.40 किलोमीटर के लिए 28 लाख रुपये, होडा भदेसर आवरी माता सड़क 9 से चंपा खेड़ी 2.38 किलोमीटर की सड़क के लिए 40.46 लाख रुपये कुल 41.73 किलोमीटर की सड़क के लिए 10 करोड़ रुपये के सड़क का क्षेत्राधिकार सानिवि के लिए कार्य के लिए प्रस्ताव दिए।

Don`t copy text!