चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस डिजिटल अभियान में सर्वाधिक सदस्य बनाने वाले एनरोलर को आया मुख्यमंत्री निवास से आया न्योता।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में डिजिटल अभियान को गति देने के लिए 2 पीओसी नियुक्त किये तथा 7 चीफ एनरोलर नियुक्त कर डिजिटल अभियान हेतु प्लेटफार्म तैयार किया जिसके तहत सभी चीफ एनरोलर ने प्रत्येक बूथों पर 2-2 एनरोलर नियुक्त किये। इसके तहत पिछले माह के अंतिम सप्ताह में श्रीनाथ वाटिका में राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मुंदड़ा, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, पीओसी महेंद्र शर्मा, राजेश सोनी, चीफ एनरोलर दिनेश सोनी, नवरतन जीनगर, महावीर सिंह डैलवास, दर्पण शर्मा, शम्भु लाल शर्मा, रतनलाल गाडरी, विष्णु मेघवाल ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एनरोलर व शहर एनरोलर के अलग-अलग बैठक ली। एनरोलर को प्रत्येक बुथ पर 200 सदस्य बनाने का संदेश देते हुए अलग-अलग क्षेत्र में प्रभारियों की नियुक्ति की। एनरोलर द्वारा कड़ी मेहनत करके कांग्रेस परिवारों को डिजिटल अभियान से जोड़ा जिसमें नगरपरिषद के वरिष्ठ पार्षद,सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय चौहान ने सर्वाधिक 1051 सदस्य, पार्षद टिंकु धमानी ने 750 व शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष हँसराज सुवालका ने भी 750 सदस्य व अन्य एनरोलर में 600 से ज्यादा सदस्य जोड़ने में दिपक जायसवाल, साकिब हुसैन, सुनिल जाट नाहरगढ़ आदि सदस्यों को राजस्थान के मुख्यमंत्री निवास से लंच का कॉल आया जिस पर सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री के साथ जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर लंच किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में चित्तौड़गढ़ राजस्थान की 200 विधानसभा क्षेत्र में अव्वल रहा है।