Invalid slider ID or alias.

सावा में कवि सम्मेलन बेटी बचाओ का संदेश दिया।

 

वीरधरा न्युज। सावा@नीतेश कुमावत।

सावा। कस्बे में स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में गणेश शंकर विद्यार्थी के बलिदान दिवस पर सर्व धर्म समादर मंच व भारतीय मजदूर संघ ईकाई सावा के संयुक्त तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। आयोजन समिति के आशिक खान व रामप्रसाद सुखवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्रसिंह डाबी, अध्यक्षता आदित्य सीमेंट के यूनिट हेड शरदसिंह, विशिष्ट अतिथि विश्वेंद्र सिंह, जितेन्द्र शर्मा, उपसरपंच शम्भूलाल तेली, चौकी प्रभारी जगवीर सिंह आदि थे।
कवि सम्मेलन का संचालन कवि रशीद निर्मोही गुलाबपुरा ने किया।कवि सम्मेलन में कन्या भ्रूण हत्या, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,माता पिता की सेवा,पर्यावरण बचाने आदि का संदेश देते हुए कवियों ने कविताएं पढ़ी। कवियत्री नैना नसीब ने बेटी पर एक दिन सूना आंगन करके चली जाऊंगी कविता से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। संजीव सजल, सुनील कुमार,गिरिराज, संजय खत्री आदि ने कविता पढ़ी। नाथद्वारा से आए कवी गिरीश विद्रोही ने कविता के माध्यम से राजस्थान का गुण प्रारंभ करते हुए हल्दीघाटी,महाराणा प्रताप, हाडौती रानी, पद्मिनी मीरा आदि पर कविता सुना देशभक्ति का संदेश दिया। भारतीय मजदूर संघ के जिलापदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित भा म संघ सावा के सदस्य उपस्थित थे।

Don`t copy text!