वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।कालिका नगर निवासी लोकेश कुमार यादव ने बताया कि वह रविवार शाम करीब 8 बजे घर आ रहे थे तब 7 से 8 लड़कों ने घेर लिया व गर्दन पर चाकू लगा कर डेढ तोला वजनी सोने की चेन, पर्स कागज और जेब में रखें 3500 रुपए साथ ही गाड़ी की चाबी ले भागे। हमलावरों के पास सरिया, डंडे बीयर की टूटी बोतल के कांच के टुकड़े थे।
घटनास्थल चंदेरिया थाने से महज 200 मीटर दूरी पर है, जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी और आसपास में हमलावर बदमाशो को ढूंढा लेकिन अंधेरे की वहज से भाग निकले
कॉलोनी वासी मुकेश शर्मा आकाशदीप ने बताया की कॉलोनी में रोड लाइट और सड़क के नहीं होने की वजह से यहां पर दिन रात शराबियों का जमावड़ा रहता है और यहां पर आए दिन कुकृत्य होते हैं जिस कारण कॉलोनी वासी भी भय के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं साथ ही मुख्य मार्ग के आसपास कटीली झाड़ियां और जंगल जैसा होने की वजह से यहां पर सदा शराबी बैठे रहते हैं। कई बार नगर परिषद से इस व्यवस्था को सुचारू करने की मांग की जा चुकी है उसके बाद भी अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, कॉलोनी वालों को डर है भविष्य में और कोई ऐसी या इससे बड़ी या महिलाओं से जुड़ी अभद्र दुर्घटना नहीं हो जाए, इस पर क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद से जल्द रोड लाइटें लगा व्यवस्था सही करने की मांग की।