Invalid slider ID or alias.

जिले में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 21 विद्यालय क्रमोन्नत।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर राजस्थान में 3433 माध्यमिक विद्यालयों को व 395 बालिका माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किये जाने के आदेश जारी हुए।
चित्तौड़गढ़ जिले में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 21 विद्यालय को राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुसंशा पर क्रमोन्नत किये गये है।
राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत अपने जयपुर प्रवास पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला को चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों को क्रमोन्नत करने हेतु आग्रह करते रहे है। इस क्रम में मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में सभी माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी इस क्रम में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के राबामावि घटियावली, राबामावि विजयपुर, रामावि बिलोदा, रामावि पाटनिया,रामावि पुरोहितों का सांवता, रामावि सेंगवा, रामावि चोथपुरा, रामावि भोईखेड़ा, राबामावि धनेतकला, रामावि बिलिया, रामावि बोजुंदा,रामावि सग्रामपुरा, राबामावि कन्नौज, रामावि पंचदेवला, रामावि बामनिया, रामावि भेरूसिंहजी का खेड़ा, रामावि पालछा, रामावि डगला का खेड़ा, रामावि दुर्ग चित्तौड़, रामावि फुसरिया, रामावि रोजड़ा कुल 21 विद्यालय को क्रमोन्नत कर नई सौगात दी है।

Don`t copy text!