Invalid slider ID or alias.

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेगा नैत्र जाँच, सामान्य स्वास्थ्य चिकित्सा एवं ई-श्रम कार्ड पंजीयन शिविर का आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।सावा@ श्री नितेश कुमावत।

सावा। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार श्रम कल्याण संगठन अजमेर एवं महावीर इन्टरनेशनल हेल्थ केयर चेरिटेबल ट्रस्ट, गैस ऑथोरिटी ऑफ इण्डिया लि. के सहयोग से शनिवार को ग्राम पंचायत भवन सावा में विशाल नैत्र, स्वास्थ्य जाँच एवं ई-श्रम कार्ड पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारम्भ ग्राम पंचायत सावा सरपंच कन्हैयालाल मेघवाल, महावीर इंटरनेशनल हेल्थ केयर चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन अभय संचेती, सर्किल इंस्पेक्टर रमेश कविया, उपसरपंच शम्भूलाल तेली, वार्ड पंच दिनेश न्याती द्वारा किया गया।
डाॅ. अरविन्द मेहरौत्रा ने विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित श्रमिकों को जानकारी दी तथा अधिकाधिक असंगठित श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड पंजीयन कराने का आग्रह किया। अतिथियों ने श्रमिकों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार, सेवा भावना से आयोजित इस प्रकार के शिविरों से रोगियों को लाभ मिलता है।
शिविर में 165 श्रमिकों की सामान्य स्वास्थ्य जाँच, नेत्र रोग से संबंधित 76 श्रमिकों का पंजीकरण कर आँखों की जाँच, शुगर, बीपी के मरीजों का परिक्षण किया गया तथा उचित सलाह एवं औषधियों का निःशुल्क वितरण गया गया। 12 रोगियों का मोतियाबिन्दु आॅपरेशन के लिए चयन किया गया। चयनित रोगियों के निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन महावीर इंटरनेशनल चेरिटेबल नेत्र चिकित्सालय ओछड़ी एवं जिला अन्धता निवारण समिति द्वारा किया जायेगा। 35 ई-श्रम कार्ड का पंजीयन हरीश तेली द्वारा किया गया।
शिविर में वी.के. पाराशर, वसीम खान, मनोज वैष्णव, साक्षी शर्मा, चन्द्रप्रकाश जैन ने चिकित्सकीय सहायता प्रदान की तथा श्रमिक नेता पर्बतसिंह, गजेन्द्र सिंह, पदमसिंह, हिम्मत सिंह, ग्राम सचिव भारत सिंह राठौड़ का विशेष सहयोग रहा।

Don`t copy text!