वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डूंगला। ई- मित्र प्लस मशीनों के लिए बिलोट ग्राम पंचायत में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जानकारी सूचना सहायक मोहन लाल तेली ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार ई – मित्र प्लस मशीन के अधिकाधिक उपयोग हेतु जनप्रतिनिधियों, शिक्षकगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ई – मित्र कियोस्क छात्र – छात्राओं एवं ग्रामवासियों को 02 मार्च 2022 से 10 मई 2022 तक समस्त भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर प्रशिक्षण दिया जाना तय हुवा है। जिससे ई – मित्र प्लस कियोस्क का अधिक से अधिक प्रचार – प्रसार हो सके व आज जनता तक ई – मित्र प्लस योजना का लाभ पहुंच सके। इसी कड़ी में मंगलवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत बिलोट पंचायत समिति डूंगला कैम्प का आयोजन किया गया। उक्त केम्प में सूचना सहायक मोहन लाल तेली ने ई – मित्र प्लस कियोस्क का महत्व बताया। व्याख्याता बाबूलाल सैनी, ईमित्र कियोस्क युधिष्ठिर कुमावत , आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता चन्दा मेघवाल एवं छात्र, छात्रा को जाति प्रमाण पत्र , मुल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मोबाईल रिचार्ज, डीटीएस रिचार्ज, राज ई – ज्ञान , जनसूचना पोर्टल के अन्तर्गत राशन कार्ड , पालनहार योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्कूल प्रोफाइल एवं मनरेगा आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया।
Invalid slider ID or alias.