Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वधान में जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशानुसार ब्लॉक डुंगला में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका श्वेता सामर एवं गायत्री शर्मा के नेतृत्व में, ब्लॉक भदेसर में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका सोसर कुमारी के नेतृत्व में एवं ब्लॉक भूपालसागर में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास भील के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर संगोष्ठी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। ब्लॉक डूंगला से श्वेता ने बताया कि दुनिया भर में आज 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है यह दिन महिलाओ को सम्मान देने और समाज में उनके लिए बदलाव लाने, महिलाओं को बढ़ावा देने एवं उनको प्रेरित करने के लिए मनाया जाता है।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गायत्री शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थीम एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता पर निबंध प्रतियोगिता करवाई गयी। जिसमें प्रथम स्थान वर्षा मेनारिया, द्वितीय लक्ष्मी जाणवा , तृतीया भारती जावा व लज्जा़वन्ती मेघवाल ने प्राप्त किया । ग्राम पंचायतो में महिलाओं को कपड़े की थैली का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया व वितरण की गई साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं 0-5 वर्ष के बच्चों को संपूर्ण टिकाकरण हेतु समझाइश की गई एवं मिशन इंद्रधनुष 4.0 के पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में सरपंच सोहनी बाई , वार्ड पंच रशीदा बेगम, भगवंती तेली, मदर टैरेसा महिला मंडल ग्रुप आदि उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को पुरस्कार दिया गया।

Don`t copy text!