वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
भीलवाड़ा/बनेड़ा। तहसील क्षेत्र के रायला में अजीत सीड्स फसल प्रदर्शन कार्यक्रम गढवालो का खेडा के केसरपुरा गांव में किसान जीवन गुर्जर के खेत पर किसान संगोष्ठी एवं अजीत सरसों वैरायटी 201 का फसल प्रदर्शन कार्यक्रम रखा गया । कंपनी द्वारा किसान जीवन गुर्जर को सम्मान प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। गया इस मौके पर गांव के लगभग 60 किसानों ने उपस्थित होकर फसल का अवलोकन किया।
जिसमें सरसों की फसल प्रबंधन एवं आगामी सीजन मैं कपास एवं अन्य फसलों के बारे में जानकारी दी गई। सुरेश जाट ने आने वाली खरीफ 2022 मैं बुवाई के लिए बीटी कपास किस्म अजीत155 अजीत 33 एवंअजीत 133 के साथ संकर मक्का एवं संकर ज्वार बीजों की जानकारी दी। शंकर खाखल ने बताया कि अजीत सीड्स ने पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में उच्च क्वालिटी के बीटी कपास के बीज उपलब्ध करवाकर किसानों की उत्पादकता में वृद्धि की है साथ ही आगामी खरीफ सीजन मैं किसानों को अजीत सीड्स के बीटी कपास बीज लगाने की सलाह दी।
इस मौके पर अजीत कंपनी के प्रतिनिधि सुरेश जाट , मांगीलाल गुर्जर , विशाल शर्मा एवं शिव कृषि सेवा केंद्र सरेरी डीलर शंकर चौधरी , हरफूल गढ़वाल , गोविंद राम चौधरी , गोपाल गुर्जर, मोटा भील, मदन धोबी, राजू गुर्जर , लक्ष्मण एवं अन्य किसान मौजूद थे।