वीरधरा न्यूज़।कोटड़ी@श्री सूर्य प्रकाश तेली।
कोटड़ी। इन दिनों कोटडी तहसील क्षेत्र में अवैध गार्नेट निकालने का काम जोरों पर कोटडी क्षेत्र में हरपुरा हटुंडी उदलियास बीर्धोल झाडोल सहित कई क्षेत्रों में अवैध सेपरेटर लगाकर गारनेट निकाला जा रहा है जिससे प्राकृतिक नदी नालों का स्वरूप बिगड़ रहा है और ग्रामीणों ने बताया कि कुंहो का जलस्तर गिर रहा है जिससे आने वाले समय में जल की बहुत ही किल्लत हो सकती है गार्नेट का अवैध कारोबार पर कोटडी क्षेत्र में पूर्व में भी कार्रवाई की जा चुकी है पर गार्नेट माफिया द्वाराअवैध गारनेट का कारोबार। पूरे कोटड़ी तहसील क्षेत्र में दिनोंदिन जोरों पर है जिससे ग्रामीणों ने मांग की है की अवैध गारमेंट का कारोबार बंद हो इससे हमारे कुओं का जलस्तर बना रहे वह नदी नालों का प्राकृतिक स्वरूप न बिगड़े लेकिन माइनिंग विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।