Invalid slider ID or alias.

राशमी उपखंड में कई महीनों से बन्द आधार मशीनें, ग्रामीण हो रहे है परेशान।

 

वीरधरा न्यूज़।राशमी@ श्री कैलाश चन्द्र सेरसिया।

राशमी।उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में पिछले कई महीनों से आधार कार्ड नहीं बनाए जाने से ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसके बावजूद विभाग के अधिकारी व कर्मचारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। आधार कार्ड उपखंड मुख्यालय पर नहीं बनाए जाने के कारण ग्रामीणों व विद्यार्थियों के अनिवार्य काम अटके पड़े है। वहीं कस्बे सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण यह आस लेकर उपखण्ड राशमी में आते है कि यहां पर सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ ले सके, लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है। उपखंड मुख्यालय के पंचायत समिति राशमी के अटल सेवा केंद्र, हरनाथपुरा, लसाडिया कलां आदि स्थानों पर पिछले कई महीनों से आधार कार्ड कार्य बंद पड़ा है। जिससे लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आधार वेरिफिकेशन को व्यक्ति भी आते है, लेकिन उन्हें बेरिंग लौटना पड़ता है। आधार कार्ड मशीन बंद होने से छात्रों, युवाओं व ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। आधार कार्ड बनवाने के लिए सैकड़ों लोग प्रतिदिन बैंक और समिति के चक्कर लगाने को मजबूर है। हरनाथपुरा आधार कार्ड आपरेटर ने बताया कि मेरी आईडी पिछले 5 माह से बन्द है, शनिवार को में वैकल्पिक व्यवस्था से आधार अपडेट का कार्य करवा रहा हूं।

Don`t copy text!