वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन में फंसे आज लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के कई बच्चे सकुशल भारत वापस लौट आए हैं एवं अन्य बच्चो को लाने के प्रयास भी जारी है।
सांसद जोशी ने ट्वीट कर बताया कि यूक्रेन-रूस विवाद के कारण वहां फंसे लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के छात्र-छात्राओं की देश वापसी हो रही है।
इसके लिए केंद्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है तथा जो भी छात्र वहाँ है उनको भी जल्द ही सुरक्षित वतन लाया जाएगा।
इस हेतु हम लगातार वहाँ पर स्थित बच्चो व उनके परिजनों के सम्पर्क में हैं तथा भारतीय दूतावास व केन्द्र सरकार, विदेश मंत्रालय के अधिकारियों को भी इनकी सहायता के लिए जानकारी प्रदान कर रहे है।
‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत आज लोकसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के कई बच्चे सकुशल भारत वापस लौट आए हैं।
सांसद जोशी ने कहा मैं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व विदेश मंत्री जयशंकर का संसदीय क्षेत्र परिवार की तरफ के आभार व्यक्त करूँगा, तथा कामना करूँगा की शेष सभी छात्र भी सकुशल जल्द अपने परिवार को पहुंचे।