वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा
शंभूपुरा के निकटवर्ती सामरी पंचायत के बड़ का अमराणा गांव में खेत मे आग लगने से खेत मे खड़ी गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई।
सरस डेयरी सचिव भंवर लाल डाँगी ने बताया कि बड़ का अमराणा के शांतिलाल पिता रुपा डाँगी ओर भेरूलाल पिता रामा डाँगी के गन्ने के खेत के ऊपर से बिजली की एलटी लाइन की केबल निकल रही जिसमे सॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई जिससे खेत मे खड़ी गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर आदित्य सीमेंट ओर नगर परिषद से दमकल पहुची, ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत से करीब 1 घण्टे से भी ज्यादा समय बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक करीब 2 बीघा से ज्यादा फसल जलकर खाक हो गई जिसके कारण किसानों को भारी का नुकसान हुआ है, गनीमत रही कि ग्रामीणों ने तत्त्परता दिखाते हुए खेतो में ट्रैक्टर दौड़ाकर आगे की फसल को हटा दिया अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने इसे बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए उचित मुआवजे की मांग की।
Invalid slider ID or alias.