Invalid slider ID or alias.

मक्का से भरे ट्रेलर में छुपाकर ले जा रहे थे, कपासन पुलिस ने जप्त किया 352 किलो अवैध डोडाचुरा, 2 गिरफ्तार

वीरधरा न्यूज़। कपासन
जिला पुलिस अधिक्षक दीपक भार्गव द्वारा जिले में पंचायत राज चुनाव 2020 के दौरान अवैध मादक पदार्थो कि धरपकड रोकथाम के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक चित्तौडगढ़ सरितासिंह तथा वृताधिकारी कपासन दलपत सिंह भाटी के द्वारा विशेष निगरानी सतर्कता बरतने के निर्देशानुसार आज दिनांक 25.11.2020 मन थानाधिकारी हिमांशु सिंह पु.नि. मय जाप्ता कस्बा कपासन मे सरकारी हॉस्पीटल के पास मैन हाईवे रोड पहुंच नाकाबंदी कि इस दौरान एक ट्रेलर जिसके उपर सफेद तिरपाल लगा हुआ आया जिसको रूकवाया गया तो चालक तथा खलासी द्वारा उतरकर भागने कि कोशिश कि गई जिनकों मय जाप्ता के घेरा देकर रोककर ट्रेलर कि तलाशी ली गई तो पुरा ट्रेलर मक्का के टाट के कट्टों से भरा हुआ पाया जिस पर मक्का से भरे हुये ट्रेलर में संदिग्धता महसुस होने से ट्रेलर में भरे हुये सभी मक्का से भरे हुये टाट के कटटों को जाप्ता पुलिस व मजदुरों कि सहायता से नीचे उतारकर देखा गया तो उक्त मक्का के कटटों के बीच में काले रंग के 16 कटटे अवैध अफीम डोडाचुरा से भरे हुये पाये जिनका तौल किया गया तो कुल 352 किलो 270 ग्राम डोडाचुरा हुआ। मौके पर ट्रेलर चालक रामनिवास पिता पतराम नायक उम्र 25 साल निवासी कुम्भगढ थाना राजियासर जिला गंगानगर तथा खलासी कुम्भाराम पिता मनीराम नायक उम्र 24 साल निवासी कुम्भगढ थाना राजियासर जिला गंगानगर को गिरप्तार किया गया। नियमानुसार डोडाचुरा जब्ती कर प्रकरण संख्या 331/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अंग्रीम अनुसंधान उच्चाधिकारीयों के आदेशानुसार गोपालनाथ उ.नि. थानाधिकारी थाना भोपालसागर के जिम्मे किया गया।

Don`t copy text!