Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-ट्रैक्टर ठगी पीड़ितों को जल्दी मिले न्याय, एसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिले के भैंसरोडगढ रावतभाटा तहसील के मंडेसरा, खाल गांव आदि आसपास के ग्रामीणों के धोखाधड़ी पूर्वक ठगे गए ट्रैक्टर उनको शीघ्र वापस मिले, उक्त मांग को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एसपी से मिला। जिला प्रमुख डॉक्टर सुरेश धाकड़, सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा के साथ पीड़ित ट्रैक्टर मालिक एसपी से मिले और अपनी व्यथा सुनाई। पीड़ितों ने बताया कि कुछ समय पूर्व दो व्यक्तियों ने क्षेत्र में ग्रामीण अंचल के ट्रैक्टर मालिकों से प्रतिमाह एक निश्चित राशि किराए पर देकर भीलवाड़ा में ट्रैक्टरों को किराए लगाने की बात की और लगभग 14-15 ट्रैक्टर क्षेत्र से लेकर गए। किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की किराया राशि भी नहीं दी और अब ट्रैक्टर भी नहीं लौटा रहे। पीडितों द्वारा प्रशासन के विभिन्न अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाकर परिवाद दायर दर्ज कराए गए। मुलजिम को पकड़ने में स्वयं पीड़ित लगे रहे और दोनों में से एक को पीड़ितों ने ही पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया। उसको साडास थाने में एक मुकदमे में गिरफ्तार किया गया और भैंसरोडगढ में भी दर्ज मुकदमे में उसको लाया। परंतु उससे उसमें भी किसी भी प्रकार का न्याय पीड़ितों को नहीं मिल पाया। जांच में कडाई नहीं होने के कारण वह अपराधी न्यायिक अभिरक्षा में चला गया। फरार चल रहा मुख्य अभियुक्त भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। सोशल मीडिया के माध्यम से वह पीड़ित ट्रैक्टर मालिकों को अभी भी उनके ट्रैक्टर सौंपने की एवज में पैसे की मांग कर रहा है। एसपी ने उचित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। जावदा सरपंच कुलदीप सिंह, प्रिंस शर्मा, जोतसिंह, कमलेश राठौर,सुरेश सेन सहित पीड़ित लोग उपस्थित थे।

Don`t copy text!