Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-इस बार आनलाइन व आफलाइन होगी राष्ट्रीय लोक अदालत ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत 12 मार्च को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से होगी। प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश ओमी पुरोहित के निर्देशन में प्राधिकरण के सचिव भानुकुमार ने जिला मुख्यालय के बैंक प्रबंधकों एवं बीमा कंपनियों के अधिकारियों/प्रतिनिधियों की बैठक ली। अदालत में न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों के अतिरिक्त बैंक, बीमा से संबंधित प्री.लिटिगेशन प्रकरणों को रखा जाएगा। सचिव ने सभी बैंक प्रबंधक एवं बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों को चिन्हित कर रैफर करने के लिए निर्देशित किया। सचिव ने बताया कि प्रि.लिटिगेशन के प्राप्त आवेदनों में इस कार्यालय द्वारा नोटिस जारी किए जाकर पक्षकारों को बुलाया जाएगा। पक्षकारों और संबंधित संस्थान के प्रतिनिधियों को बुलाकर मध्यस्थ द्वारा प्रि.काउंसलिंग करके पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदे बताकर प्रकरण को राजीनामा के माध्यम से प्रकरण को निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। एलडीएम बैंक पीवीसिंह सहित बैंकाें के अधिकारी/प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Don`t copy text!