चित्तौड़गढ़-शंभूपुरा में 2 दुकानों पर खाद्य सुरक्षा टीम ने सेंपल लिए, जांच के बाद होगी नियमानुसार कार्यवाही।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो, इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत सोमवार को शंभूपुरा में जांच एवं निशीक्षण दल की कार्यवाही हुई।
अभिहित अधिकारी (खाद्य सुरक्षा) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर व खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार सिहाग की टीम ने खाद्य पदार्थो के प्रभावी नमूनीकरण एवं निरीक्षण हेतु चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत सोमवार को शंभूपुरा में विभिन्न फर्मो का निरीक्षण कर नमूनीकरण आदि कार्यवाही की गयी है।
इसके अन्तर्गत सर्वप्रथम शक्ति होटल स्टेशन शम्भुपूरा से दुध का सेंपल लिया, द्वितीय सैम्पल गणेश किराणा सावा चौराहा शम्पुपूरा से घी (नमस्ते इंडिया) का सैम्पल लिया जाकर जांच हेतु सभी नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार लेकर राज्य केन्द्रिय जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवा दिये गये है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद जांच रिपोर्ट अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जावेगी। साथ ही उक्त फर्म के मालिकों को साफ सफाई व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के नियमों की पालना करने बाबत हिदायत दी गई एवं एफएसएसए एक्ट के तहत फूड लाईसेन्स डिस्पले करने हेतु पाबन्द किया गया।