Invalid slider ID or alias.

डूंगला-उपखंड क्षेत्र में आयोजित टीकाकरण सत्र में लक्ष्य के मुकाबले कम हुआ टीकाकरण ग्रामीण नहीं ले रहे हैं रुचि।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।

डूंगला।कार्यालय जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी जिला चित्तौड़गढ़ के क्रमांक आरसीएच 83 दिनांक 6 फरवरी 22 कार्यालय आदेश के अनुसार दिनांक 7 फरवरी 22 सोमवार को कोविड टीकाकरण अभियान के तहत मेडिकल स्टाफ , फ्रन्टलाईन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को निम्न बूथ स्थलों पर कोविशील्ड की डोज से कोविड टीकाकरण किया जायेगा। इस संदर्भ में 29 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। जिसमें 18+ आयु वर्ग को पूर्ववत प्रथम एवं द्वितीय डोज से टीकाकरण किया गया। इन सेशन साइट के अधीन ऑन द स्पोट रजिस्ट्रेशन कर टीकाकरण किया गया। सेशन समय प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक का रहा। डूंगला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत 29 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। जिसमें सामु स्वा . केन्द्र डूंगला के उप स्वा . केन्द्र बड़वाई, भाणपा, बिलोट , देलवास, फलोदड़ा, करसाना, किशनकरेरी, सेठवाना, रावतपुरा, प्राथ. स्वा. केन्द्र, चिकारडा के उप.स्वा. केन्द्र आलोद ,भाटोली बागरियान, भाटोली गुजरान, देवली, नौगांवा, पीराना, सेमलिया, प्राथ . स्वा . केन्द्र, मंगलवाड़ उप स्वा केन्द्र अरनेड, बिलोदा, मोरवन, नाडाखेड़ा, पालोद, संगेसरा प्राथमिक स्वस्थ केंद्र के उप.स्वा . केन्द्र ईडरा, लोठियाना, संगेसरा, नंगावली, संगेसरा, नेगड़िया होंगे। इन सभी स्थानों पर लक्ष्य 1300 के मुक़ाबले 204 टीकाकरण ही हुआ। टीकाकरण में अशोक चांदना कविता जाट तारा चौधरी के साथ डूंगला उपखंड के एएनएम सी एच ए द्वारा टीकाकरण किया गया। इस मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर शंकर लखारा उपस्थित थे।

Don`t copy text!