Invalid slider ID or alias.

डुंगला-श्री चक्रभवानी मन्दिर स्वर्ण कलश अष्टम पाटोत्सव के साथ श्री गौरामकथा होगी 9 से।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।

डूंगला।श्री चकभवानी मन्दिर स्वर्ण कलश अष्टम पाटोत्सव के साथ श्री गौरामकथा 9 से 15 फरवरी तक होगी।
जानकारी में समिति के प्रचार अनुसार चक्र भवानी मंदिर पर अष्टम पाटोत्सव के साथ गो राम कथा 9 फरवरी से 15 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक एवं सायं 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित होगी। समिति द्वारा सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से आह्वान किया कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेवें। पाटोत्सव कार्यक्रम माघ शुक्ला 8 दिनांक 8 फरवरी मंगलवार तथा विशाल भजन संध्या रात्रि 8 बजे से शुरू होगी। 09 फरवरी बुधवार जल कलश शोभा यात्रा, श्रीराम कथा ग्रंथ का स्वागत पूजन एवं व्यासपीठ स्थापना होगी। वही कथा प्रारम्भ 09 फरवरी बुधवार सायं 7 बजे से तथा 10 फरवरी से 15 फरवरी तक प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक एवं सायं 7 बजे से 10 बजे तक होगी । 15 फरवरी मंगलवार को अभिजीत मुहर्त में हवन, पूर्णाहुति होगी वही महा प्रसादी दोप 1बजे से शुरू होगी। कथा का वाचन साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती दीदी द्वारा किया जाएगा। कथा वाचन का स्थान श्री चक्रभवानी माताजी मन्दिर प्रांगण बड़वाई रहेगा।

Don`t copy text!