वीरधरा न्यूज़।भदेसर@श्री नरेन्द्र सेठिया।
भदेसर। मेवाड़ अंचल के प्रमुख तीर्थ स्थल भगवान श्री सांवलिया सेठ मंडफिया के दरबार का भंडार मंदिर बोर्ड चेयरमैन कन्हैयालाल वैष्णव एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) एवं मंदिर के मुख्य निष्पादन अधिकारी रतन कुमार स्वामी की उपस्थिति में सोमवार को खोला गया।
मंदिर बोर्ड चेयरमैन कन्हैयालाल वैष्णव ने बताया कि भंडार से 3 करोड़ 76 लाख 10 हजार रुपए नगद प्राप्त हुए। वैष्णव ने बताया कि विभिन्न भक्तों ने विभिन्न स्थानों से मनी ऑर्डर भेज कर एवं ऑनलाइन द्वारा व स्वयं उपस्थित होकर मंदिर कार्यालय में 59 लाख 83 हजार 193 रुपए भेंट जमा करवाए। मंदिर के केशियर नंदकिशोर टेलर ने बताया कि अभी छोटे-बड़े नोट एवं सिक्कों की गिनती होना शेष है। भंडार गिनती के समय भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी, मंडफिया पूर्व सरपंच हजारी दास वैष्णव, भाजपा नेता मदन लाल तिवारी, मंदिर बोर्ड सदस्य मदन लाल व्यास, भेरूलाल सोनी, भेरू लाल गाडरी, विजय सिंह चौहान, मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र दाधीच, केशियर नंदकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, कार्मिक प्रभारी लेहरी लाल गाडरी, संविदा कर्मचारी संघ के संरक्षक अशोक तिवारी, संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार मंडोवरा, गजेंद्र गौड़, छोटू भट्ट, राजमल बारेठ सहित मंदिर कर्मचारी एवं विभिन्न बैंकों के स्टाफ उपस्थित थे। इसी प्रकार भदेसर क्षेत्र के विख्यात अमरा भगत धर्मस्थल अनगढ़ बावजी का भंडार भी खोला गया। अमरा भगत सेवा संस्थान के अध्यक्ष रतन लाल गाडरी रामथली एवं सचिव भेरू लाल गाडरी भूत खेड़ा ने बताया कि एक माह में खोले गए भंडार से 3 लाख 37 हजार 25 रुपए नगद प्राप्त हुए। संस्थान के सचिव भेरू लाल गाडरी ने बताया कि भंडार गिनती के समय संस्थान के कोषाध्यक्ष हजारीलाल लोहारिया, सदस्य कैलाश चंद्र कुरेठा, पुजारी मांगी लाल गाडरी नरबदिया एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।