Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा/बनेड़ा-चिरंजीवी स्वास्थ्य मेगा शिविर में 123 मरीजों की जांच कर उपचार किया गया।

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।


बनेड़ा।उपखंड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को राजस्थान निरोगी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 123 मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप में डॉक्टर हरपाल मीणा चेस्ट फिजीशियन डॉ विष्णु कांत शर्मा फिजिशियन डॉक्टर सी एस पारीक सोनोलॉजिस्ट डॉक्टर गौरव लड्ढा अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ रामावतार मीणा ई एन टी डॉ विनोद कुमार सागर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक चावला डॉक्टर राजेश कुमार मीणा द्वारा कैंप में सेवा दी गई। साथ ही डॉ उमेश गोयल एवं डॉ मुरारी लाल जांगिड़ आयुष चिकित्सक द्वारा टेलीकंसल्टेंसी के माध्यम से 5 मरीजों को जिला एवं मेडिकल कॉलेज स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। एवं उक्त शिविर में अरुण गेलड़ा सीनियर लैब टेक्नीशियन एवं सरफराज द्वारा 16 व्यक्तियों की जांच मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत कर उन्हें योजना का लाभ दिया गया। वरिष्ठ चिकित्सक पर्यवेक्षक ने बताया कि 16 मरीजों की जांच की सिलिकोसिस जांच के 2 मरीजों को प्रमाण पत्र जारी किया गया। तथा राजकुमार सेन मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत जिला स्तर तक उपलब्ध दवाइयों का 123 मरीजों को निशुल्क दवा वितरण किया गया। अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से बनाए रखने में चिकित्सालय के स्टाफ का योगदान रहा।

Don`t copy text!