वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा
आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन द्वारा निरंतर रक्तदान कर लोगो का जीवन बचाने का कार्य ना सिर्फ चित्तौड़गढ़ में बल्कि देश भर में किया जा रहा है।
एटीबीएफ संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने बताया कि सांवरिया जी जिला हॉस्पिटल में भर्ती माया की 5 दिन की बच्ची जो कि आईसीयू में भर्ती थी और उसे अर्जेंट ओ नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता थी, यह दुर्लभ ब्लड ग्रुप ब्लड बैंक में उपलब्ध नही होने से एटीबीएफ ने नीड़ ली और मात्र 10 मिनिट में एटीबीएफ रक्तवीरांगना पारुल बसेर ने पहुच रक्तदान करते हुए मासुम को जीवनदान दिया।
इधर अन्य जीवनदान केस में मुदित जैन, दिलीप गदिया, अली असगर, केशव कालानी, शाकिर, राजेश भडक्तिया, विकास नाहर, मनीष कुमार, काना भोई, अविन गंगवानी, राज जटिया, किशन गुर्जर, नवीन टेहल्यानी, अजय अजमेरा, मनोज सुराणा, अरविंद मेहता, नारायण सुथार आदि ने पूर्ण जोश और उत्साह के साथ रक्तदान कर लोगो का जीवन बचाया।
Invalid slider ID or alias.