Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-कोविड गाइडलाइन की अवहेलना पर चालान काटे रविवार को वीकेंड कर्फ्यू।

 

वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। पुलिस ने कस्बे में कोरोना गाइड लाइन की अवहेलना करने पर चालान काट कर जुर्माना अधिरोपित किया।
थानाधिकारी औंकार सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित कराने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को पुलिस ने कस्बे के बस स्टैण्ड, गाडरियावास चौराहा में बिना मास्क वाहनों पर घूमने वालों एवं भीड़ एकत्रित कर सामाजिक दूरी की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालान काट कर जुर्माना राशि वसूल की, जिसने मास्क नहीं लगा रखा था, उनके पुलिसकर्मियों ने अपने हाथों से मास्क बांधकर साथ ही भविष्य में मास्क पहनने, भीड़ एकत्रित नहीं करने व सामाजिक दूरी बनाये रखने की हिदायत दी। इस मौके पर एएसआई भेरू लाल, हेड कास्टेबल भेरू लाल, रवि मिल (जाट), मनोज सैनी, कर्मारम बेनीवाल, सतीश मीणा, रमेशचंद्र विश्नोई, रामसिंह चुण्डावत उपस्थित थे।

*रविवार को वीकेंड कर्फ्यू*
राज्य में बढ़ती कोरोना संक्रमण कि महामारी के चलते राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन के अनुसार थानाधिकारी औंकार सिंह ने बताया कि रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के गाइड लाइन के अनुसार आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगी, उन्होंने बताया कि रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के अंदर मेडिकल , डेयरी, सब्जी फल फ्रूट , ताथ किराणा की दुकानों को छूट दी गई है, इसके अलावा सभी दुकानें बंद रहेगी उन्होंने कहा कि वीकेंड कर्फ्यू का सभी सख्ती से पालन करें । थानाधिकारी ने कहा कि रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कोई भी अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकले और गाइडलाइन की अवहेलना नहीं करें जो भी वीकेंड कर्फ्यू के दौरान गाइड लाइन की अवहेलना करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने सभी लोगों से और दुकानदारों से अपील की है कि वीकेंड कार्य का सख्ती से पालना करें ।

Don`t copy text!