वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़- दिनांक 12.01.2022 को प्रार्थी हेमराज मीणा पिता हीरा मीणा निवासी घोसुण्डी थाना बस्सी चित्तौडगढ ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपेर्ट इस आशय की पेश की कि मै हेमराज मीणा पिता हीरा मीणा निवासी घोसुण्डी थाना बस्सी यहां मेंरे गांव घोसुण्डी मे मैने महेश दसोरा के जमीन हकाई पर ले रखी है। इसी जमीन पर कुछ चन्दन के वृक्ष भी लगा रखे है। गत रात (दिनाक 11.01.2022 ) को मांगी लाल पिता भगवाना भील निवासी घोसुण्डी चित्तौडगढ खेत से चन्दन का पेड काट कर ले गया। कटा हुआ पेड अभी उसी के कुएं पर पडा हुआ है। रिपार्ट पर धारा 379 भादस मे प्रकरण दर्ज किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल द्वारा अवैध चन्दन तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चिताडगढ हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन एंव वृताधिकारी गंगरार सीताराम के पर्यवेक्षण में एस.एच.ओ. गणपत सिंह द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा दिनांक 13.01. 2022 को मांगी लाल पिता भगवान लाल भील निवासी घोसुण्डी थाना बस्सी, मोहन लाल पिता नारायण लाल रेगर निवासी घोसुण्डी थाना बस्सी, लियाकत उर्फ बाबु पिता पप्पु खा पठान निवासी सादलखेडा थाना निकुम्भ व मुराद खां पिता अजीज खां निवासी सादलखेड़ा थाना निकुम्भ जिला चितौडगढ को गिरफतार किया जाकर चोरी की गई चन्दन की लकडी किमती 25,000 रुपये व चन्दन काटने की आरी बरामद कि गई। चारो अभियुक्तगणो को आज न्यायालय मे पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाये गये है।