Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-ग्राम बाडी ओ.डी.एफ. प्लस घोषित।

वीरधरा न्यूज।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ़। जिला परिषद सीईओ अपर्णा गुप्ता ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की जिला स्तरीय टीम, विकास अधिकारी पंचायत समिति, निम्बाहेडा, सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत, बाडी के प्रयासों से ग्राम बाड़ी में तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित होने से प्रथम कैटेगरी उदयमान मॉडल के तहत ओ.डी.एफ. प्लस घोषित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ओ.डी.एफ. प्लस हेतु राज्य सरकार द्वारा मापदण्ड निर्धारित किये गये। मापण्ड अन्तर्गत ऐसे ग्राम जिनमें ठोस अथवा तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्था कर ली गई है उन्हें प्रथम केटेगरी उदयमान मॉडल के तहत, ऐसे ग्राम जिनमें ठोस व तरल दोनों कचना प्रबंधन की व्यवस्था कर ली गई है उन्हें द्वितीय केटेगरी उज्जवल मॉडल के तहत एवं ऐसे ग्राम जिसमें ठोस व तरल कचरा प्रबंधन की व्यवस्था कर ली गई है, कचरे का ढेर नहीं लगा हो, ग्राम सुन्दर दिखने के साथ-साथ ग्राम में आई.ई.सी. के सन्देश लगे हो उन्हें तृतीय केटेगरी उत्कृष्ट मॉडल के तहत ओ.डी.एफ. घोषित किया जाना निर्धारित है।

Don`t copy text!