Invalid slider ID or alias.

मेड़ता रोड-वार्ड नंबर 14 में गंदगी का आलम, परेशान वार्ड वासी सरपंच को सौंपने गए ज्ञापन,

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@ श्री एजाज़ अहमद उस्मानी

नागौर। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत कहलाए जाने वाला मेड़ता रोड कस्बा अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। ऐसा ही एक नजारा सोमवार को वार्ड नंबर 14 के अंदर देखने को मिला। वार्ड नंबर 14 में पानी की निकासी नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी इकट्ठा हो जाता है जो कई बार मकानों के अंदर घुस जाता है। जिससे स्थानीय निवासियों को आय दिल परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या को लेकर स्थानीय वार्ड वासी जमा होकर ग्राम पंचायत में सरपंच को ज्ञापन सौंपने गए तो वहां पर सरपंच नहीं मिले जिसको लेकर ग्राम वासियों ने सरपंच को फोन लगाया तो सरपंच प्रतिनिधि मेघराज झोटवाल ने फोन रिसीव किया जिसको लेकर वार्ड वासियों ने अपनी समस्या बताई तथा ज्ञापन सौंपने का कहा जिस पर सरपंच प्रतिनिधि ने वार्ड नंबर 14 के निवासियों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसको लेकर वार्ड वासियों में रोष व्याप्त हो गया। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव पूर्व सरपंच द्वारा ग्राम की समस्याओं को लेकर बड़े-बड़े वादे किए गए थे लेकिन यह वादे आज खोखले साबित हो रहे हैं। जब सरपंच ग्राम पंचायत में नहीं मिले तो वार्ड नंबर 14 के स्थानीय निवासी अपने वार्ड पंच के पास पहुंचे तथा अपनी व्यथा सुनाई। जिसको लेकर वार्ड पंच सुमन सोलंकी तुरंत मौके पर पहुंची तथा स्थानीय वार्ड वासियों को शीघ्र समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। वार्ड पंच सुनील सोलंकी ने कहां कि लोगों ने मुझे विकास के नाम पर निर्विरोध वार्ड पंच बनाया है तो यह समस्या वार्ड कि नहीं मेरी स्वयं की समस्या है जिसको वह समय पर दुरुस्त करवाने की कोशिश करूंगी। रोटरी ग्राम पंचायत पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरपंच हम वार्ड पंचों की भी नहीं सुनते हैं तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर जब सरपंच को फोन लगाया जाता है तो फोन तक रिसीव नहीं किया जाता है। वार्ड पंच ने कहा कि अगर स्थानीय सरपंच हमारी समस्याओं को लेकर किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लेते हैं तो मजबूरन हमें जिला कलेक्टर से शिकायत करनी पड़ेगी।यहां यहां हम आपको बता दें कि मेड़ता रोड में विकास के नाम पर ऊंट के मुंह में जीरा जैसी स्थिति साबित हो रही है। पूरे शहर में गंदगी पसरी पड़ी है तथा किसी प्रकार का कोई विकास नहीं हो पाया है। हालांकि मेड़ता रोड ग्राम पंचायत ने अभी हाल ही में कस्बे के मुख्य सदर बाजार में 3000000 रूपए की लागत से सड़क का निर्माण करवाया है वहीं पर भाई पूरा व माताजी कॉलोनी में ब्लॉक वाली सर के भी बनाई है तथा शहर के मुख्य सदर बाजार पुलिस थाने के सामने यात्रियों आने जाने वाले राहगीरों के लिए आरामदायक बैंचें भी लगाई गई है। लेकिन शहर में पसरी गंदगी पर कोई लगाम ग्राम पंचायत द्वारा अब तक नहीं लगाई गई है जिसको लेकर ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है।

Don`t copy text!