चित्तोड़गढ़-सीएचए को संविदा कैडर में शामिल कर स्थायीकरण की मांग को लेकर जिलेभर में कार्मिकों ने काली पट्टी कार्य किया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन द्वारा लगातार सीएचए को संविदा कैडर में शामिल कर स्थायीकरण करने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है परंतु सरकार इस मांग पर बिल्कुल ध्यान नही दे रही है, इसे लेकर सोमवार को पूरे राजस्थान में सभी सीएचए कार्मिकों द्वारा अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर कार्य किया गया।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश संयोजक कशिश कच्छावा व प्रदेश उपाध्यक्ष रवि चावला के नेतृत्व में व चित्तौड़गढ़ आरएनए जिलाध्यक्ष मुकेश उज्जवल के सानिध्य में सीएचए जिलाध्यक्ष चरण सिंह भाटी के नृतत्व में यह मुहिम चलाई जा रही है।
सीएचए जिलाध्यक्ष चरण सिह भाटी ने बताया कि सभी सीएचए कार्मिकों एवं आरएनए कर्मचारियों ने मिलकर यह अभियान सफल बनाया ओर सभी ने काली पट्टी बांध कार्य करते हुए अपनी एकता का परिचय दिया।
इस दौरान भरत कांटिया, आशुतोष गुर्जर बेगूं, गोपाल खंडेलवाल देवरी, दीपक वैष्णव, दर्शन सख्वाया, मनोज खंडेलवाल कपासन, मुकेश खटीक, भदेसर ललित गंगरार, रामनिवास भोई खेड़ा, भानु प्रताप चंदेरिया रजनी चनल पाडनपोल, कविता धाकड़ सतखंडा, मुकेश खटीक डूंगला, योगेश यादव मंगलवाड़, उदय लाल जाट चिकरड़ा, निसार मोहम्मद, मंडफिया, रवि सेन निकुम्भ आदि सभी सीएचए प्रदर्शन में शामिल हुए।