वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।भीलवाड़ा से नीमच की ओर जा रही है एक कार जालमपुरा के पास रोड पर बने डिवाइडर से जा टकराई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई तो वही कार में सवार एक परिवार के सदस्यों को चोटें आई, गनीमत रही कि पीछे से कोई बड़ा वाहन नहीं आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
कार चालक नीमच निवासी बाल चंद वर्मा ने बताया कि मेरी पोती को हॉस्पिटल दिखाने भीलवाड़ा गए थे वापस नीमच लौटते समय जालमपुरा ऑयल डिप्पो के सामने गलत तरीके से बने डिवाइडर की वजह से ही कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे कार में सवार मेरे साथ मेरी पत्नी,सहित अन्य को भी चोटे आई जिस पर मौके पर जालमपुरा के ही आदेश जाट सहित अन्य लोगो ने पहुच घायलों को चिकित्सालय पहुचाया।
गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा वाहन नही आया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
इधर मौके पर मोजुद लोगो ने बताया कि यहाँ बना डिवाइडर दोनों तरफ से आने वाले वाहनों के लिए बीच मे आता है जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है, पूर्व में भी यहाँ कही दुर्घटनाएं हो चुकी है लेकिन इस पर प्रसासन ओर विभाग का ध्यान नही जा रहा है।
Invalid slider ID or alias.