Invalid slider ID or alias.

सावा- क्षेत्र में खाद आते ही हो रहा मेले सा माहौल, किसानों को आवश्यकतानुसार नही मिल पा रहा खाद।

वीरधरा न्यूज़।सावा@ श्री नितेश कुमावत।
सावा। कस्बे में खाद कि गाड़ी आने पर आस पास गांव सामरी चिकसी, पाटनिया से खाद लेने यहां पहुंचे रहे हैं ऐसे में यहाँ मेले जैसा माहौल दिखाई पड़ता है कुछ समय के लिए खाद विक्रेता को प्रशासन के साथ किसानों को खाद वितरित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, सावा चौकी से मंगल धाकड़ ओर नन्दलाल नायक ने आकर व्यवस्था संभाली। कुछ लोगों ने मास्क लगाकर खाद खरीद की। कुछ बिना मास्क के लंबे समय कतार में खड़े रहे अपनी बारी आने तक इंतजार करते दिखे।
कृषि विभाग से सुनिल शर्मा, एग्रिकल्चर सुपरवाइजर महेंद्र यादव ने मुख्यालय से आकर खाद वितरित करने लिए माकूल व्यवस्था की।

Don`t copy text!