वीरधरा न्यूज़।कुशलगढ़@ श्री ललित गोलेछा।
कुशलगढ़। श्रीमद भागवत कथा आयोजन को लेकर क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया ने बताया कि मेरे स्वर्गीय पति हुर्तिग खड़िया के गुरु हरिदास महाराज थे उनकी इच्छा थी भागवत कथा का आयोजन किया जाए खड़िया की अंतिम इच्छा पूर्ण करने के लिए एव क्षेत्र की खुशहाली के लिए व कोरोना महामारी के बचाव के लिए श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आचार्य व्यास पीठ के आचार्य विष्णु स्वामी महाराज अपनी ओजस्वी वाणी से कथा का रसास्वादन करेंगे कथा का आयोजन खड़िया फार्म हाउस पर 20 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। 20 जनवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी।
इसकी तैयारी की लेकर बैठक लेती हुई क्षेत्रीय विधायक रमिला खड़िया ने कार्यकर्ताओं को कार्यक्षेत्र बांटते हुए जानकारियां दी, उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग इस कथा में भाग ले।
बैठक में वरिष्ठ भरत मेंरावत डूंगरा तिलोक चंद भगत बड़ा डूंगरा सोहन लाल कटारा पूर्व सरपंच डूंगरीपाड़ा मुस्ताक भाई मामू उपसरपंच रामगढ़ बाबू भाई राजेंद्र कलाल प्रदीप लबाना नरसिंह कटारा धीरज नायक आदि उपस्थित थे।