Invalid slider ID or alias.

डुंगला-निशुल्क जांच एवं आयुर्वेदिक परामर्श शिविर का आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।डूंगला @ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला। लोकभारती प्रतिष्ठान बड़वाई मुकाम डुगंला के संस्थापक एवं स्वतंत्रता सेनानी स्व नंद कुमार त्रिवेदी ने अपने जीवन काल में देसी जड़ी बूटियों को जानने वाले गुणियों की संगोष्ठी एवं अनुसंधान करवाया गया था। जानकारी में नारायण लाल व्यास द्वारा बताया गया कि नंदकुमार त्रिवेदी की स्मृति में लोकभारती प्रतिष्ठान बड़वाई एवं राष्ट्रीय गुणी मिशन के तत्वाधान में कोरोना संक्रमण रोकथाम एवं बचाव अभियान के तहत उपखंड मुख्यालय डूंगला पर एक आयुर्वेदिक निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा । प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता नारायण लाल व्यास ने बताया कि शिविर में गुणियो द्वारा वेद आचार्य के सानिध्य में ताजा जड़ी बूटियों से तैयार आयुर्वेदिक औषधियों से विभिन्न रोगों का उपचार किया जाएगा। जिसमें अस्थमा, खांसी, मधुमेह ,जोड़ों का दर्द एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का उपचार किया जाएगा । साथ ही कोरोना की रोकथाम के लिए आम जनता के लिए काढे का वितरण निःशुल्क किया जाएगा । इस शिविर का उद्घाटन डूंगला उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा करेंगे। विशिष्ट अतिथि भंवर धाबाई( संयोजिका- राष्ट्रीय गुणी मिशन) , लोकभारती प्रतिष्ठान की प्रबंध कार्यकारिणी के अध्यक्ष पंकज शर्मा एडवोकेट , उपाध्यक्ष सुशीला श्रीमाली , कोषाध्यक्ष प्रकाश मेनारिया , मंत्री दुर्गा शंकर शर्मा उपस्थित रहेंगे ।

Don`t copy text!