भीलवाड़ा/बनेड़ा-शमशान भूमि पर समुचित व्यवस्था नहीं होने पर ग्रामीण नाराज अंतिम संस्कार में हो रही समस्या।
वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा।
भीलवाड़ा/बनेड़ा। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बालेसरिया के ग्राम दाता निलावरी में शमशान भूमि पर सरकार द्वारा कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसीलिए ग्रामीणों को दाह संस्कार करने में भी समस्या आती हैं। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बारिश के मौसम में अंतिम संस्कार करना बड़ा मुश्किल होता है। गुरूवार को ग्रामीण भेरू दास वैष्णव की मृत्यु हो गई थी। जिसके दाह संस्कार में ग्राम पंचायत की लापरवाही से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। शमशान घाट में न तो टीन शेड है और ना ही कोई बैठने की जगह है। खुले आसमान के नीचे अंतिम संस्कार करने को मजबूर हैं। जिससे ग्रामीण नाराज हैं। वार्ड पंच नारायण जाट ने बताया कि श्मशान में छाया एवं बैठने की सुविधा नहीं होने से दाह संस्कार करने वाली लकड़ियां गीली हो जाती हैं।पंचायत ने प्रस्ताव में भी लिया है लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ है। जिससे ग्रामीण परेशान हो रहे है।
सुरेश बलाई ने बताया कि गांव से लेकर श्मशान भूमि तक भरे कीचड़ में अंतिम यात्रा लेकर ग्रामीण पहुंचे हैं। गांव में भी रास्ता साफ नहीं है। और बारिश की वजह से कीचड़ फैला हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों को और फिर समस्या का सामना करना पडा। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत और प्रशासन पर कार्य न करने पर रोष व्यक्त किया। बुजुर्ग आदमी बहुत परेशान होते हैं। न तो बैठने की छाया है नहीं टिन शेड लगा हुआ है। शमशान के अंदर छाया पानी एवं लकड़ी रखा नहीं जा सकता।
पंचायत न जाने कब काम कराएगी। इसी बीच यदि और कोई मौत हो गई तो फिर परेशनी जनता को भोगनी पड़ेगी।