Invalid slider ID or alias.

जयपुर-10 जनवरी तक करवा सकेंगे जन आधार नामांकन।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री पूरण मीणा।
जयपुर। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में चयनित राशन कार्डधारी परिवारों के सदस्यों का अभियान चलाकर जन आधार राशन कार्ड की मैपिंग का कार्य जारी है। नामांकन से वंचित रहे सदस्य अपना जन आधार नामांकन निकटतम ई-मित्र पर जाकर 10 जनवरी तक नि:शुल्क करवा सकते है।
सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक एवं अतिरिक्त जिला जन आधार योजना अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा ने बताया कि अभियान के तहत जयपुर जिले के खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों के सदस्यों जिनका राशन कार्ड में तो नाम है लेकिन उनका जन आधार में नामांकन नहीं है ऐसे सदस्यों की संख्या जिलें में करीब 1,62,033 है जिनका जन आधार नामांकन नहीं हुआ है इनमें से 45 हजार 675 सदस्यों का जन आधार नामांकन कर मैपिंग कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भविष्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ जन आधार कार्ड के आधार पर दिये जाने है तथा ये लाभ जन आधार कार्ड में नामांकित सदस्यों के आधार पर ही मिलना है। नामांकन से वंचित रहे सदस्य अपना जन आधार नामांकन निकटतम ई-मित्र पर जाकर 10 जनवरी तक नि:शुल्क करवा सकते है।

Don`t copy text!