Invalid slider ID or alias.

चित्तोड़गढ़-शिवसेना ने किया दो लावारिस का अंतिम संस्कार।

वीरधरा न्यूज।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। शिवसेना की ओर से सिटी मोक्षधाम में दो अलग अलग लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद के अनुसार गत दिनों फूलमाला के व्यवसायी के यहाँ काम करने वाले लक्की माली द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने पर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ डाॅक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। शहर थाना सीआई तुलसीराम प्रजापत के निर्देशानुसार एसआई सुनिल कुमार ने मौके पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर शिनाख्ती के प्रयास किये किन्तु कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिलने पर शव शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद के सुपुर्द किया गया।
गोपाल वेद ने बताया कि मृतक लक्की माली कई वर्षों से रतनलाल माली के यहाँ गोलप्याऊ स्थित पद्मिनी पार्क के बाहर फूलमाला की दुकान पर नौकरी करता था, उसके बावजूद रतनलाल माली द्वारा शव की पहचान करने से मना करने व शव लेने से मना कर दिये जाने से शव को लावारिस अंतिम संस्कार करना पड़ा।
इससे पूर्व 3 जनवरी को पन्नी बीनने वाले के बताने पर नगर परिषद के पास स्थित कार शोरूम के पीछे भूखण्ड में एक बावड़ी में 10-12 दिनों पुराना एक अज्ञात का शिव मिला जिसे पुलिस ने मौके पर बाहर निकाला। बाॅडी सड़ने से कोई शिनाख्त नहीं हो पाई इस पर एएसआई सुभाषचन्द्र द्वारा आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर शिव सेना जिला प्रमुख गोपाल वेद को शव सुपुर्द किया गया।
दोनों लावारिस शवों का शिवसेना के भेरूलाल शर्मा, गोटू बंजारा, पप्पू गुर्जर, केप्टिन शर्मा, किशन सालवी, विष्णु दोवनी, उदय अहीर, राजेश वाल्मिकी, मनीष धोबी आदि की उपस्थित में शहर स्थित मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया गया।

Don`t copy text!