पत्रकार श्री सुरेश नायक की रिपोर्ट
निम्बाहेड़ा
निम्बाहेड़ा राज्य सरकार द्वारा दीपावली पर्व पर आतिशबाजी करने पर लगाई गई पाबंदी के बावजूद आज शाम 8 बजे से नगरपालिका क्षेत्र, निम्बाहेड़ा में लोगों द्वारा की जा रही आतिशबाजी को रोकने के लिए उपखण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर भण्डारी ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस बल के अलग अलग दलों का गठन करते हुए नगर भ्रमण करते हुए आतिशबाजी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए एवं खुद कमान अपने हाथ मे लेते हुए स्वयं भी नगर के निरीक्षण पर निकले।
उपखण्ड अधिकारी चन्द्रशेखर भंडारी द्वारा नगर की घनी आबादी की गलियों का निरीक्षण करते हुए लोगों को समझाइश दी गई और पटाखे नहीं छोड़ने हेतु पाबन्द किया गया। उपखण्ड अधिकारी के वाहन को देखते ही पटाखे छोड़ने वाले लोग भाग खड़े हो रहे थे। कुछ जगहों से पटाखे भी जब्त किए गए। इतनी मात्रा में पटाखे छोड़े जाने से स्थानीय पटाखा विक्रेताओं द्वारा पटाखे चोरी छिपे विक्रय की आशंका को देखते हुए एसडीएम भण्डारी ने थानाधिकारी हरेंद्र सौदा को निर्देश दिए कि सभी पटाखा विक्रेताओं का स्टॉक चेक किया जावे तथा विक्रय की पुष्टि होने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.