वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड। निकटवर्ती डाबरियानी की फाटक पर ट्रेन से कटकर 10 गायों की दर्दनाक मौत हो गई।
वन एवं वन्य जीव प्रेमी रामस्वरूप बिश्नोई ने बताया कि 10 गायों का एक झुंड जंगल में लाइनों के पास चल रहा था जो अचानक जोधपुर से चलकर जयपुर की ओर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया जिसके कारण झूंड की सभी 10 गायों की मौत हो गई। घटना की आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा मृत गायों को यात्रियों की सहायता से एक साइड में करवाया। रामस्वरूप बिश्नोई ने बताया कि सभी गाय का कोई धणी धोरी नहीं था, उन्होंने गायों की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश में गायों की बड़ी हालत खराब है जब वह दूध देती है तो उनकी सभी लोग बड़े चाव भाव से सेवा करते हैं तथा गायों को माता कहकर गौ भक्त बनते नजर आते हैं लेकिन जब यही गाये दूध देना बंद कर देती है तो इनको आवारा बनाकर छोड़ दिया जाता है जिससे या तो प्लास्टिक की थैलियां खाने के कारण या फिर अन्य किसी कारण से इनकी अकाल मौत हो जाती है।