Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-दीवार लेखन के माध्यम से जल बचाने की सीख। कैच द रैन 2.0 के अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़-“जल संरक्षण की करो तैयारी, होने वाली है वर्षा भारी”,”करेंगे हम जल संचय, अब है बस यही निश्चय”। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के विभाग नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिला युवा अधिकारी संतोष चौहान के निर्देशन में दीवार लेखन के माध्यम से कैच द रेन फेज 2 अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को जल बचाने, वर्षा जल संचयन के संदेश से जागरूक किया जा रहा है। जागरूकता संदेश लेखन एवं चित्र के जरिए जल संरक्षण के लिए दीवार लेखन का कार्य अभयपुर, बड़ी का खेड़ा, बर खेरा, भील बस्ती, पचुंडल गांव के मुख्य पर किया गया। भदेसर, भैसरोडगढ़, बेंगू , निंबाहेड़ा ब्लॉक के युवा मंडलो और स्वयंसेवकों द्वारा ग्रामीणों को जल बचाने, जल का सही उपयोग, वर्षा जल का उपयोग, और वर्षा जल के संचयन के बारे में जल संवाद के माध्यम से जानकारी दी गयी साथ ही पोस्टर विमोचन और जल शपथ भी दिलवाई गई।

Don`t copy text!