वीरधरा न्यूज।भुपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भुपालसागर।नृरसिंह द्वारा अखाड़ा, आकोला की दुकानों की जमीन को अवैध रुप से हड़पने में की कार्यवाही के विरोध में महंत सहित ग्रामवासियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा तथा मंदिर की दुकानों की जमीन को मंदिर के नाम पंजीयन किए जाने की मांग की है । नरसिंह द्वारा आखाड़ा आकोला के महंत बजरंग दास ने बताया कि 600 वर्ष पुराना ठाकुरजी का यह मंदिर समस्त ग्रामवासियों की आस्था का प्रतीक है तथा इससे धार्मिक भावनाएँ जुड़ी हुई है । गांव के आबादी क्षेत्र में स्थित जमीन पर वर्षों से ठाकुरजी का ही अधिकार है , इस जमीन पर मंदिर की करीब 8-10 दुकानों निर्मित है, जिनके किराये से वर्षों से पुजारी व संतो का गुजर – बसर हो रहा है। कुछ लोगों द्वारा जमीन की रजिस्ट्री करवा ली, यह जमीन कई वर्षों से मंदिर के कब्जे काश्त में ही आ रही है । इ
स संबंध में गुरुवार को महंत के साथ भंवरसिंह चुण्डावत चुण्डावतों की खेड़ी , गोवर्धन छीपा आकोला , मुरलीदास भूपालसागर , रामसागर दास हमीरगढ़ सहित कई संतो व भक्तों ने उचित कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा इसी विवाद को लेकर उपखण्ड अधिकारी भावना सिंह, तहसीलदार अशोक सोनी, गिरदावर गजेन्द्र शर्मा, पटवारी किरण पंजाबी ने शुक्रवार को अखाड़े की विवादित जगह पर पहुंच कर नक्शा ड्रेस देखकर पूरी जगह का निरीक्षण अवलोकन किया। सडक से कितनी दूरी पर कोनसी जगह किसकी है, अखाड़े की जगह कहा-कहा तक है आसपास किन-किन के मकान व दुकानें बनी हुई है, पूरे क्षेत्र का निरिक्षण व अवलोकन किया।