Invalid slider ID or alias.

नागौर/मेड़ता-अवैध कनेक्शनों के खिलाफ विजिलेंस टीम ने कसी कमर, 5 ट्रांसफार्मर जब्त।

 

वीरधरा न्यूज़।मेड़ता रोड@श्री एजाज़ अहमद उस्मानी।

मेड़ता रोड़।अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रबंध निदेशक के निर्देशानुसार बुधवार से अवैध कनेक्शन धारियों के खिलाफ विजिलेंस टीम ने कार्यवाही शुरू की है। मूंडवा सहायक अभियंता कैलाश भाकर ने बताया बुधवार को खजवाना क्षेत्र से अवैध 5 ट्रांसफार्मर जब्त किए गए। कनिष्ठ अभियंता मुकेश कुमावत ने बताया इस दौरान खजवाना से दो, ढाढरिया खुर्द से दो और इंदोकली से एक ट्रांसफार्मर जब्त किया गया। इन्होंने बताया कि इंदोकली गांव में विजिलेंस टीम की भनक लगते ही एक किसान अवैध ट्रांसफार्मर को छुपाने के लिए अपने ट्रैक्टर से लेकर भाग गया, मगर विजिलेंस टीम ने 3 किलोमीटर तक पीछा करके उस ट्रांसफार्मर को जब्त कर लिया। विभाग के कनिष्ठ अभियंता पवन कुमावत ने बताया अधिशासी अभियंता नागौर फैलीराम मीणा के निर्देशानुसार विजिलेंस टीम बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से कार्य जारी रखेगी, उन्होंने बताया कि जिन किसानों में बिल बकाया की राशि या पेनेल्टी जुड़कर आई है वह किसान संबंधित कार्यालय में जाकर 17 दिसंबर तक एलपीएस योजना का लाभ उठा सकते हैं, इसके बाद यह योजना बंद हो जाएगी, अधिकारियों ने बताया कि बिजली चोरी रोकने का यह अभियान अजमेर विजिलेंस टीम के नेतृत्व में अभी चलेगा। वही विजिलेंस टीम में सहायक अभियंता मुंडवा कैलाश भाकर, विजिलेंस टीम के सहायक अभियंता नवीन तंबोली, मनीष दत्ता, कनिष्ठ अभियंता रूण पवन कुमावत, यांत्रिकी पर्यवेक्षक राम सिंह मीणा, कार्मिक अर्जुन प्रजापत, हेम सिंह, सरवण जांगिड़, हेमाराम सेन, हेमंत बांता, ओम प्रकाश सहित काफी संख्या में कार्मिक उपस्थित थे।

Don`t copy text!