Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-राजनेतिक ऊचे रसुखो के चलते कोतवाली थाना पुलिस ने की फोरी कार्रवाई, सांसद ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तोडगढ़।पत्रकारो के साथ मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी घोटी वाले मनोज सुखवाल को पुलिस ने थाने मे बुलवाकर वीआईपी ट्रीटमेंट देते हुऐ गिरफ्तार कर पाच हजार के मुचलके पर छोड दिया, वही चित्तौडगढ सांसद सीपी जोशी ने पत्रकारो के साथ मारपिट मामले को दूर्भाग्य पूर्ण बताया, ओर उन्होने कहा की पत्रकार को लोकतंत्र के चोथे स्तम्भ की उपाधी दी गई है, देश मे जब पत्रकार ही सुरक्षित नही है तो लोकतंत्र खतरे मे आ जायेगा, घटना दुर्भाग्य है, मै प्रशासन से बात कर आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करने की बात करता हू।
गौरतलब है कि चित्तौडगढ जिला मुख्यालय पर दूर्ग रोड स्थित एलआईसी ऑफिस मे कवरेज करने गये पत्रकार दूर्गेश लक्षकार व पंकज तिवारी के साथ राजरानी, गोरबन्ध रैस्टोरेन्ट मालिक व घोडी वाले मनोज सुखवाल ने अपने एक दर्जन साथियो के साथ मिल मारपिट की जिसकी रिपोर्ट पत्रकार ने कोतवाली थाने मे दर्ज करवाई थी, घटना के आठ दिन बित जाने के बाद मारपिट के मुख्य आरोपी मनोज सुखवाल के राजनेतिक के उचे रसुखो के चलते कोतवाली थाना पुलिस ने वीआईपी टिटमेन्ट देते हुए गिरफ्तारी दिखाते हुऐ पाच हजार के मुचलके पर चाय पिलाकर कर रवाना कर दिया।
पूरा मामला यूं है कि 7 दिसंबर को एलआईसी ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान कवरेज करने गए दुर्गेश लक्षकार पत्रकार एवं पंकज तिवारी पर रेस्टोरेंट्स मालिक एवं घोड़ी व्यवसाय से जुड़े मनोज सुखवाल एवं उनके साथ अन्य एक दर्जन लोगों ने मिलकर पत्रकार दुर्गेश लक्षकार के साथ मारपीट की थी घटना को 8 दिन बीत जाने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोज सुखवाल को राजनीतिक दबाव के चलते वीआईपी ट्रीटमेंट देकर मुचलके पर छोड़ दिया गया, इससे जिले भर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है, जानकारी में आया कि जल्द ही कई पत्रकार संगठन एसपी ओर आईजी से मिल कड़ी कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपेंगे।

Don`t copy text!