वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क
शंभूपुरा।लम्बे समय से शंभूपुरा क्षेत्र में जगह जगह अतिक्रमण होने के बावजूद ग्राम पंचायत द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा था जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा शिविर में शिकायत ओर लगातार वीरधरा न्यूज़ द्वारा खबरों के प्रकाशन के बाद आखिरकार सोमवार को ग्राम पंचायत और अधिकारियों ने इसकी सुध लेते हुए बरसो पुराने करीब 6 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाते हुए पंचायत ने अपने कब्जे में लिया।
सरपँच अजय चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण कि लिखित शिकायते मिलने के बाद सम्बंधित व्यक्तियो मगनीराम, भंवरलाल, चुन्नीलाल व गोवर्धन डाँगी को ग्राम पंचायत द्वारा नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद सोमवार को तहसीलदार शिव सिह, प्रसासन, व पंचायत की उपस्थिति में समझाइश के बाद बिना किसी विवाद के सम्बंधित सभी व्यक्तियों ने लिखित में ग्राम पंचायत को देते हुए अतिक्रमण की हुई जमीन को पंचायत के सुपुर्द कर दिया।
इन दौरान तहसीलदार शिव सिह, सरपँच अजय चौधरी, पटवारी शंकरलाल, दिनेश वैष्णव, सचिव प्रकाश गर्ग, नरेश जाट, सुरेश, कमल, अशोक जाट, श्यामलाल वैष्णव, बाबूलाल गुर्जर,गोरिलाल गुर्जर आदि सहित पंचायतकर्मी व ग्रामवासी मोजुद रहे।
Invalid slider ID or alias.