Invalid slider ID or alias.

भदेसर-मंडफिया में तालुका विधिक सेवा समिति मंडफिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत में 22 लाख के प्रकरणों का निस्तारण किया।

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री सुरेश आचार्य।
भदेसर।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडफिया में शनिवार को तालुका विधिक सेवा समिति मंडफिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत में 22 लाख के प्रकरणों का निस्तारण किया। लोक अदालत तालुका अध्यक्ष हिमांशु मीणा की उपस्थिति में आयोजित की गई। जिसमें प्री लिटिगेशन के 9 प्रकरण, एन आई एक्ट के 6, राजीनामा के 11, प्रकरणों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऑफ बड़ौदा भादसोड़ा, एसबीआई मंडफिया, सी के एस बी मंडफिया, आदि बैंकों के प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया। बीएसएनल भादसोड़ा के कार्यालय प्रभारी जेईएन प्रकाश भांबी के द्वारा पेश किए गए कई वर्षों से लंबित 2 परिवाद का हाथों हाथ निस्तारण किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति मंडफिया के सचिव कैलाश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु हर संभव प्रयास किया गया जिसके अंतर्गत जागरूकता रैलीओं का आयोजन किया गया, मुख्य चौराहों, थानों, अस्पतालों के बाहर पोस्टर चस्पा किए गए। ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। लोक अदालत आयोजन के अवसर पर अध्यक्ष हिमांशु मीणा, अधिवक्ता मदन लाल खटीक, सदस्य कैलाश चौधरी, की बेंच का गठन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय के तालुका सचिव कैलाश यादव, रीडर निखिल रोहिल्ला, रजनीकांत अग्रवाल, अभियोजन अधिकारी अमित कुमार शर्मा, बार अध्यक्ष चमन पाल सिंह, सत्यनारायण तेली, काबिल हुसैन, बद्री लाल रेगर आदि अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

Don`t copy text!