भदेसर-समान नाम जाति का फायदा उठाकर बैंक से ऋण लिया,नायब तहीलदार, बैंक मैनेजर सहित 5 के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज।
वीरधरा न्यूज़।भदेसर@श्री सुरेश आचार्य।
भदेसर।जिले के भादसौड़ा कस्बे में एक व्यक्ति ने समान नाम एवं जाति का फायदा उठा कर जमीन के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैंक से धोखाधड़ी पूर्वक ऋण उठा लिया।पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर नायब तहसीलदार,बैंक मैनेजर सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।पुलिस थाने में 156(3) इस्तगासे के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट के अनुसार भादसौड़ा निवासी भेरु लाल जाट पुत्र परथा जाट ने रिपोर्ट में बताया कि जरूरत होने पर 28 सितंबर 2021 को पटवार हल्का भादसोड़ा से खाता नकल ली।उस में पता चला कि मेरी आराजियत भादसौड़ा स्थित आईसीआईसीआई बैंक के रहन पड़ी हुई है।इसकी जानकारी के लिए जब मैं आईसीसी बैंक पहुंचा तो बैंक ने जमीन रहन होना बताकर विस्तृत जानकारी देने से मना कर दिया।मैं उपतहसील कार्यालय पहुंचा वहां से जानकारी मिली कि भेरूलाल जाट पुत्र परथा जाट निवासी मोखमपुरा ने एक समान नाम एवं जाति का फायदा उठाते हुए अधिकारियों से मिलीभगत कर मेरी जमीन गिरवी रख कर के जमीन पर लोन राशि उठा ली।जानकारी होने पर मोखमपुरा के भेरूलाल से मैंने संपर्क किया पहले तो उसने ऋण लेने से मना कर दिया। बाद में उसने लोन उठाने की बात स्वीकार करते हुए वापस जमा करा देने की बात कही। इस प्रकार भेरु लाल जाट मोखमपुरा ने धोखाधड़ी पूर्वक कूटरचित प्रपत्र तैयार कर तत्कालीन उप तहसीलदार, तत्कालीन आईसीआईसी के बैंक मैनेजर, तत्कालीन गिरदावर, पटवारी से मिलीभगत कर फर्जी तरीके से धोखाधड़ी पूर्वक जमीन बैंक के गिरवी रख कर लोन उठा लिया।प्रार्थी ने 11 अक्टूबर को भादसोड़ा थाने एवं 1 नवंबर को जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ को परिवाद प्रस्तुत किया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।बाद में प्रार्थी भेरुलाल भादसोड़ा ने मंडफिया न्यायालय में इस्तगासा पेश किया। न्यायालय आदेश पर भादसोड़ा पुलिस ने 10 दिसंबर को तत्कालीन उप तहसीलदार भादसोड़ा, आईसीआईसीआई बैंक भादसोड़ा के मैनेजर, गिरदावर भादसोड़ा, पटवारी भादसोड़ा एवं भेरूलाल जाट मोखमपुरा के विरुद्ध धारा 419, 420,120 बी आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई एसआई भेरूलाल जाट के जिम्मे की गई।