Invalid slider ID or alias.

चित्तोडगढ़-भोईखेडा शिक्षक आमेरिया की स्कूली बच्चों के लिए जारी है मास्क मुहिम, इंडियन आयल कार्पोरेशन के सहयोग से 1500 बच्चों के लिए सौपे मास्क।

वीरधरा न्यूज।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।भोई खेड़ा के शिक्षक गणपत आमेरिया द्वारा सरकारी विद्यालयों के बच्चों को जनसहयोग से मास्क उपलब्ध कराने की मुहिम के तहत 11 सरकारी विद्यालयों के 1500 बच्चों के लिए मास्क संबंधित विधालय के शिक्षकों को आज सौपे गये।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय, भोईखेड़ा की वरिष्ठ अध्यापक ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन- चितौडगढ टर्मिनल के सीएसआर विभाग ने 1500 मास्क उपलब्ध कराए है जिन्हे रामावि भोईखेडा, राउप्रावि-चामटीखेडा, राउप्रावि-कीरखेडा,रामावि-डगला का खेड़ा, राउप्रावि-गाडिया लौहार, राउप्रावि-कुंभानगर, राउप्रावि-भेरडा, राउमावि-कन्नौज, राउमावि-सुरपुर, राउमावि-नगरी, राउप्रावि-सालेरा सहित कुल 11 सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए मास्क संबंधित विधालय के शिक्षक प्रतिनिधियों को सौपे गये।
उपस्थित शिक्षको ने ये मास्क उपलब्ध कराने के लिए जिला कलेक्टर, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन चितौडगढ टर्मिनल के सीएसआर विभाग का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान विधालय स्टाफ के दिव्या माहेश्वरी,ममता मित्तल, माधवसिंह राव, अभिलाषा ओझा,गोपी कौर उपस्थित थे ।

Don`t copy text!