Invalid slider ID or alias.

कपासन-जयपुर में चित्तौड़गढ़ जिला महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के प्रशिक्षण शिविर को विधानसभाध्यक्ष डॉ. जोशी एवं उच्च शिक्षा राज्यमन्त्री यादव ने किया सम्बोधित।

वीरधरा न्यूज। कपासन@ श्री शम्भूदयाल टेलर।

कपासन।ब्लॉक महात्मा गाँधी जीवन दर्शन समिति संयोजक शंकरलाल प्रजापत के अनुसार जयपुर में सेन्ट्रल पार्क में शान्ति और अंहिसा निदेशालय एवं महात्मा गांधी इन्स्टीट्युट ऑफ गवर्नेंस एवं सोशल साईंसेज के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को सात दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी के मुख्य आतिथ्य एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव एवं वरदा महाराष्ट्र के गांधीवादी विचारक अमरनाथ भाई के विशिष्ट आतिथ्य में शुंभारम्भ हुआ।
इस मौके पर शान्ति और अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष कुमार शर्मा एवं बी.एल. शर्मा उपस्थित थे।
उदयपुर संभाग के इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिवस में चित्तौड़गढ़ जिले के ब्लॉक सयोंजक महेश धूत, डॉ. गोपाल सालवी, शंकर लाल प्रजापत, दिलीप जैन, कमलेश पोरवाल, शीतल डाड, अशोक लढा, रामसिंह जाट ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी, उच्च शिक्षामन्त्री राजेन्द्र यादव, गांधीवादी अमरनाथ भाई एवं शान्ति एवं अंहिसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा को गांधी जी के अनमोल विचार की तस्वीर भेंट कर सुत की माला पहनाकर चित्तौड़गढ़ जिले की ओर से स्वागत किया गया।

Don`t copy text!