Invalid slider ID or alias.

कपासन-प्रशासन गांव के संग अभियान ग्राम पंचायत मुख्यालय लागंच में शिविर का आयोजन किया गया।

वीरधरा न्यूज। कपासन@श्री शम्भूदयाल टेलर।
कपासन।शिविर भैरू लाल चौधरी के मुख्य आतिथ्य जिला परिषद सदस्य जीनल सुखवाल पंचायत समिति सदस्य शिव भारती के विशिष्ट आतिथ्य व सरपंच शांति लाल डांगी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। शिविर में 22आशार्थियो को विभिन्न योजनाओं में पेंशन के पीपीओ जारी किए गए 231 आवासीय पट्टे जारी किए गए 115 जॉब कार्ड जारी किए ,9 पालनहार के आवेदन ऑनलाइन कराए गए। आयुर्वेद विभाग द्वारा 32 व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें निशुल्क दवा वितरण की गई । सरस डेयरी द्वारा 8 सदस्य और बनाए गए पशुपालन विभाग द्वारा 129 पशुओं का उपचार किया गया एक कृत्रिम गर्भाधान किया गया व 35 टीकाकरण किए गए । विद्युत विभाग द्वारा एक वीसीआर सेटलमेंट की कार्रवाई की गई एक व्यक्ति का बिल में नाम सुधार किया गया एक  घरेलू बिजली मीटर का चेंज किया गया 1 घरेलू कनेक्शन बंद हो चुका था उस का री कनेक्शन किया गया, श्रम विभाग की योजना के अंतर्गत ग्राम
पंचायत द्वारा 320 प्रधानमंत्री श्रम कार्ड बनाए गए। राज्य श्रम राज्य श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत 7 आवेदन किए गए 3 हैंडपंप दुरुस्त कराए गए जलदाय विभाग द्वारा ग्राम पंचायत को निशुल्क वाटर टेस्टिंग किट प्रदान किया गया। कृषि विभाग द्वारा द्वारा एक प्रकरण में सिंचाई पाइप लाइन की 15000 की भी स्वीकृति जारी की गई। उन्नत कृषि यंत्र के अंतर्गत के एक  कृषि यंत्र का अनुदान दिया गया व 2 दवा छिड़कने की मशीनों पर अनुदान दिया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा 360 व्यक्तियों का उपचार किया जाकर  निशुल्क दवा दी गई तथा  6 विकलांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। 35 व्यक्तियों के ब्लड प्रेशर एवं  22 व्यक्तियों के शुगर की जांच की गई महिला बाल विकास विभाग द्वारा 8 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया, 7 प्रवेशोत्सव  के जन्मोत्सव और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत 8 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए लाभान्वित किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 475 नकले जारी की गई,  451 नामांतरण जारी किए, 409शुद्धिकरण किए गए 12 प्रकरणों में सहमति द्वारा बंटवारा किया गया। इसमें  89 व्यक्ति लाभान्वित हुए रास्ता प्रकरण 12 का निस्तारण किया गया । गैरखातेदारी से खातेदारी 2 प्रकरण निस्तरित किये, 27 चरागाह से अतिक्रमण हटाए 23 की जानकारी एवं पत्थर गड्डी के प्रकरण निस्तारित किए गए एक आबादी भूमि विस्तार की पत्रावली निस्तारित की गई एक प्रकरण में श्मशान घाट हेतु भूमि आवंटित की गई पशुपालन विभाग हेतु जमीन आवंटित की गई 321 जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र दिए गए  647 प्रकरणों में  राजस्व रिकार्ड में इंद्राज  सही किया गया शिविर में 1951 व्यक्ति उपस्थित रहे सिंचाई विभाग द्वारा एक नहर की साफ सफाई कराई गई सरस डेयरी द्वारा 18 नए सदस्य बनाए गए सहकारिता विभाग द्वारा  13 नए सदस्य बनाए गए 152 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का भौतिक सत्यापन किया गया 9 व्यक्तियों को ओवरड्यू होने पर भी  योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृत किया गया नए भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत से पट्टा जारी कराया गया  निर्वाचन विभाग द्वारा 5 नए नाम जोड़े गए तथा 5 नाम हटाए गए जलदाय विभाग द्वारा ग्राम पंचायत को वाटर टेस्टिंग किट दिया गया आयोजना विभाग द्वारा 8 जन आधार कार्ड बनाए गए 21 जन आधार कार्ड पूर्व के तैयार थे जो वितरित किए गए अवसर पर शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी विनोद चौधरी द्वारा शिविर में प्रत्येक प्रकरण की समीक्षा करते हुए उनका समय बद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी तहसीलदार बसंत सिंह मीणा एसीबीईओ डॉक्टर राम सिंह चुंडावत विकास अधिकारी सुरेश गिरी गोस्वामी जिला परिषद के अधिशासी अभियंता व रामेश्वर लाल सालवी आदी उपस्थित थे।

Don`t copy text!