मेड़ता रोड- विद्युत विभाग में पेनल्टी सहित भी जमा नहीं किए बिजली के बिल, उपभोक्ताओं के साथ किया अभद्र व्यवहार, उतार कर ले गए विद्युत मीटर।
वीरधरा न्यूज।मेड़ता रोड@ श्रीएजाज़ अहमद उस्मानी।
मेड़ता रोड। विद्युत विभाग की हठधर्मिता मंगलवार को देखने को मिली। जानकारी के अनुसार मेड़ता रोड के व्यापारियों का मोहल्ला वार्ड नंबर 15 स्थित अब्दुल गफूर पहाड़िया, मुश्ताक कुरैशी और नजमा पत्नी मुस्ताक कुरेशी के बिजली के बिल की अंतिम तिथि 26 नवंबर थी लेकिन उक्त तीनों उपभोक्ताओं ने किसी कारणवश नियमित तिथि को अपने विद्युत बिल जमा नहीं कराए तथा 2 दिन पश्चात उपरोक्त उपभोक्ता पेनल्टी सहित अपना बिल जमा करवाने गए तो वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने बिल जमा करने से मना कर दिया और कहा कि तुम्हारे मकान के पट्टे लेकर आओ अन्यथा तुम्हारे बकाया बिजली के बिल जमा नहीं किए जाएंगे। उपरोक्त तीनों उपभोक्ताओं ने बताया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी कुछ देर पश्चात अचानक घर पर आए और हमारे बिजली के मीटर उतार कर ले गए। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि हमेशा हमारे बिजली के बिल अधिकतम 14 से 15 सो रुपए तक आता है लेकिन इस बार अचानक बिजली के बिल 25 से 26000 के बीच आने शुरू हो गए जो हम गरीबों के बूते से बाहर है वहीं उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवार के बिल भी इतने बढ़ा चढ़ा कर आते हैं कि गरीब आदमी के बूते से बाहर है वही एक उपभोक्ता ने बताया कि मेरे दो कलेक्शन है जो एक मुश्ताक कुरैशी के नाम से है तथा दूसरा मेरी माता नजमा के नाम से है जिसमें हमेशा जो बिजली का बिल आता है वह 3000रु से ₹4000 तक की ही आता है लेकिन इस बार तो अति हो गई के विभाग में मेरे दोनों कनेक्शन की बिल राशि ₹70000 बकाया बता दी जो जमा कराना मेरे लिए असंभव है उसके बावजूद मेरा मीटर भी उतार कर ले गए तथा जाते हुए पूरे परिवार को जेल में डालने की धमकी भी दे डाली ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यहां पर जो लोग बिजली की चोरियां करते हैं उन पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही की जाती है क्योंकि यह सारा खेल विभाग की मिलीभगत के कारण होता है इस दौरान वार्ड वासियों ने बताया कि यहां के जो लाइनमैन है उनकी भी लोगों से मिलीभगत है तथा वह डायरेक्ट लाईन में जंपर डलवा कर लोगों से महिना वसूल कर अपनी जेब गर्म करते हैं जिसके के कारण राजसव को भी भारी हानि देखनी पड़ती है।