Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-जिले के विद्यार्थी अब 15 दिसम्बर तक कर सकेंगे अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोडगढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अल्पसंख्यक कार्य मन्त्रालय, भारत सरकार की ओर से संचालित केन्द्र प्रवर्तित योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक प्री-मेट्रिक, पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मिन्स छात्रवृति के ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर, 2021 तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में ऑनलाईन आवेदन की तिथि 30 नवंबर, 2021 निर्धारित थी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थी द्वारा छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात सम्बन्धित शिक्षण संस्थान/विद्यालय द्वारा अपने लोगिन आईडी पासवर्ड से छात्रवृत्ति आवेदन को अग्रिम स्तर पर वेरीफाई/फॉरवर्ड करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 है। साथ ही जिन शिक्षण संस्थाओं/विद्यालय ने अभी तक NSP पोर्टल पर KYC अपडेट नहीं करवाया है वे अल्पसंख्यक कार्यालय में सम्पर्क कर KYC अपडेट करा लेवे अन्यथा छात्र-छात्रा के छात्रवृति से वंचित रहने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी सम्बन्धित शिक्षण संस्था/विद्यालय की होगी। सम्बन्धित आवेदक विद्यार्थी अपनी एप्लीकेशन आई डी एवं पासवर्ड से हर स्तर पर अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है।

Don`t copy text!